Black fungus से बच्चो और खुद को कैसे बचाए
Black fungus क्या है कैसे बच्चो को बचाए और स्वम बचे ।
Black fungus क्या है ?
Black fungus को काली फफूंद तथा zygomycosis,Mucormycosis कुछ अन्य नामो से भी जाना जाता है
जो मिट्टी पौधों सडे गले फल सब्जियों कुछ अन्य चीजो मे पाया जाता है यह fungus जानवरो से इन्सानो मे नही फैलता है और ना ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति मे फैलता है यह तो एक fungal है जो की कम प्रतिरोधक क्षमता(immunity) बाले व्यक्ति मे अपना प्रभाव डालता है
यह हवा से नाक व मूँह से होते हुए फोफडो मे पहुँचता है
फिर यह लिवर दिमाग आंतो आंखो अन्य अंगो को अपना निशाना बनाता है अगर एक बार पहुँच जाता है तो रोगी की बहुत बुरी स्थिति हो जाती है यहाँ तक की मृत्यु की सम्भावना बढ़ जाती है कभी-कभी मृत्यु तक होती है यह अधिक तर कम प्रतिरोधक क्षमता बाले व्यक्ति को अपना निशाना बनाता है
Treatments
1. शुरुआती लक्षणो मे एम्फो टेरिसिन बी थैरेपी करा लेनी चाहिए
2 . हाइपरवेरिक आक्सीजन एक अच्छा treatment के रुप मे सहायक हो सकता है
3. Treatment के चलते हुए डाक्टर Amphotercin B , surgical debridement का प्रयोग करते है
4. Black fungus के लिए एक नई दवा posacpnazole बनाई है इसको काफी अच्छा बताया जा रहा है
रोकधाम
1. अपने घर के आसपास कीटनाशक छिड़कना चाहिए
2. सब्जियों को गर्म पानी से बनाने से पहले धो लेना चाहिए
आयुर्वेदिक रोकधाम
नियमित रोकधाम हवन व यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है
और उसमे वैदिक जडीबूटी अश्वगंधा जटामासी नीम गिलोय
आदि के धुंए से भी संक्रमण का खतरा कम होता है
Comments
Post a Comment