3 महिनो का समय देने के बाद भी Twitter और Facebook ने नये नियमो का पालन
Twitter Facebook सहित 26 शोसल मीडिया प्लेट फ़ार्म को 26 मई 2021 की समय सीमा मिलने के बाद भी इन social media platforms apps ने नियमो का पालन नही किया केंद्र सरकार द्वारा जारी किये थे नए नियम अब इनके बिरुद्ध कानूनी कार्रवाई कभी भी हो सकती है
पता हो कि केंद्र सरकार के electronic एवं information technology मंत्रालय ने इस बर्ष 25 फरवरी को भी social media companies को नए पालन करने के लिए 3 महिनो का समय दिया था
इसमे भारत सरकार ने companies को intermediary technology and Digital media ethics cord rules 2021 के नियमो का पालन करने को कहा था
लेकिन social media platforms एसा करने मे ना के समान राजी हुए
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने companies को दिशा निर्देश देते हुए जहा था कि वे social media platforms apps देश मे थ्री टायर सेल्फ रेगुलेट्री फ्रेम वर्क के तहत तीन officer's तैनात करे
जिसमे RESIDENT GRIEVANCE OFFICER
CHIEF COMPANIES OFFICER
NODAL CONTACTS PERSEN
इस सभी OFFICER'S की जबाब देही होगी इनका काम किसी भी शिकायत का निपटारा तुर्ंत करने का होगा
किसी भी गलत CONTANT की हटाना इनकी जिम्मेदारी होगी ये सब किया जाना जरुरी है केंद्र सरकार ने देश के लिए काम कर रही है social media companies को 26 मई तक का समय दिया गया था
भारतीय social media koo ने सरकार के सभी नियमो का पालन किया है और उनके अनुसार आवश्यक नियुक्तियां कर दी गई है
Facebook ने अपना व्यान जारी करते हुए कहा की हमारा लक्ष्य आई डी नियमो के प्रावधानों का पालन करना है
कुछ एसे मुद्दों पर चर्चा करना जारी रखना जिनके लिए सरकार के साथ सरकार के साथ अधिक जुडाब की आवश्कता है आई डी नियमो के अनुसार हम परिचालन प्रक्रियाओ को लागू करने और दक्षता मे सुधार करने के लिए स्वतंत्र उपयोगकर्ताओं को अपनी राय प्रकट करने के लिए प्रतिबद्ध है
Twitter से अक्सर भारत सरकार का टकराव होता रहा है खासकर तब जब ट्वीटर मनमाने ढ़ग से बिना कोई बजह दिए किसी का भी एकाउंट बन्द कर देता है
बीजेपी के कुछ नेताओ के एकाउंट पर फेक का चिट लगाने पर उन्होने Twitter के खिलाफ रिपोट कराई और दिल्ली ने सम्मन भी भेजा
Comments
Post a Comment